आगरालीक्स.. आगरा में आप अपने बेटे और बेटी के टयूशन के लिए परेशान हैं तो स्टडी कैंपस कोचिंग में नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों को टयूशन दिए जा रहे हैं। कोचिंग 65 मैत्री बाग दयालबाग में है। एससीसी कोचिंग की संचालिका नम्रता पचौरी ने बताया कि बच्चों को पढाने के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाए जाते हैं, जिससे कम समय में बच्चा ज्यादा याद रख सके। संपर्क कर सकते हैं 9456048744