अहान को जब से सलमान खान के साथ देखा गया था तब से खबरें आ रही थीं कि सलमान ही उन्हें फिल्मों में ब्रेक देंगे. पिछले साल सुनील ने कहा भी था कि सलमान, अहान को लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन इसमें एक-दो साल का समय लगेगा. अहान डांस, एक्टिंग सबकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो दुनिया भर में घूम कर बहुत सी चीजें सीख रहा है.
इस साल की शुरुआत में खबरें आ रही थीं कि साजिद नाडियाडवाला 2017 के मध्य में अहान को एक्शन-रोमांस फिल्म में लॉन्च करेंगे. हालांकि अहान इन बातों को खारिज कर रहे थे और कह रहे थे कि वो बॉलीवुड में आने के लिए अभी बहुत छोटे हैं लेकिन करण जौहर के ट्वीट ने अब सब कंफर्म कर दिया है.
Leave a comment