एंटरटेनमेंटलीक्स…एक बार फिर से मचेगा ‘गदर’. सनी देओल ने किया ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर रिलीज…आप भी देखें धमाकेदार मोशन पोस्टर….
ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का बन रहा सीक्वल
साल 2001 में आई धमाकेदार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेमकथा’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब एक बार फिर से ‘गदर 2’ बनने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जी हां, फिल्म गदर में सकीना और तारा सिंह की लवस्टोरी दिखाई गई थी. अब इस आइकॉनिक फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है. आज दशहरे के अवसर पर, सनी देओल ने शुक्रवार को अपनी 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल की घोषणा की.
2022 में होगी रिलीज
64 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए कहा कि सीक्वल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दिलचस्प बात यह है कि अमीषा पटेल और निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ कलाकार वही होंगे. ‘कथा जारी है’ कहते हुए, देओल ने लिखा, “दो दशकों के बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! दशहरा के पावन अवसर पर पेश है #गदर2 का मोशन पोस्टर. सनी देओल ने जैसे ही यह सोशल मीडिया पर शेयर किया फैंस अपने उत्साह को रोक नहीं पाए और उनके इस पोस्ट पर दिल के इमोजी बरसाए. अमीषा पटेल, जिन्हें सकीना के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया था,उन्हानें भी पोस्ट किया, “भारतीय सिनेमा में अब तक के सबसे बड़े सीक्वल की घोषणा. पेश है #गदर2 का मोशन पोस्टर.