नईदिल्लीलीक्स…। झारखंड के धनबाद में जज की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त। मुख्य सचिव और डीजीपी…।
कानून व्यवस्था का ब्योरा तलब
झारखंड के धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने स्पष्ट किया कि वह झारखंड हाईकोर्ट की कार्यवाही में दखल नहीं दे रहे लेकिन झारखंड की अदालत परिसर के अंदर और बाहर कानून और व्यवस्था की स्थिति का ब्योरा तलब कर रही है।
न्यायिक अफसरों और वकीलों पर हमले के कई मामले
बेंच ने कहा कि अदालत परिसर और उसके बाहर न्यायिक अधिकारियों और वकीलों पर हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। लिहाजा कोर्ट देश में न्यायिक अधिकारियों के बड़े मुद्दे का समाधान करना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख विकास सिंह ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जज की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने कोर्ट में कहा कि न्याय पालिका को स्वतंत्र और न्यायिक अधिकारियों को सुरक्षित होना चाहिए।