swine flu patient sample found in dustbin of CMO office Agra
स्वाइन फ्लू की जांच के लिए सीएमओ कार्यालय से नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली सैंपल भेजे जाते हैं। निजी लैब और एसएन में मरीजों के सैंपल लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इन्हें कलेक्ट करती है। इनको सीएमओ कार्यालय लाया जाता है। यहां हर सैंपल के साथ एक रिपोर्ट लगाकर थर्माकोल के बड़े बॉक्स (25 सैंपल आ सकें) में रखकर एनसीडीसी, दिल्ली के लिए कुरियर से भेजा जाता है।
सीएमओ कार्यालय में सैंपल किट, मास्क, ग्लव्स और थर्माकोल के बॉक्स के मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नहीं किया गया। इन्हें डस्टबिन में डाल दिया गया था। दोपहर में थर्माकोल, ग्लव्स और मास्क में आग लगा दी गई। इसी बीच सीएमओ कार्यालय में संदिग्ध मरीजों के स्वाइन फ्लू के सैंपल नष्ट करने की सूचना से खलबली मच गई। स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे और यहां कलेक्ट किए गए सैंपल, उन्हें भेजने के लिए किए गए कुरियर और रजिस्टर की जांच की गई। सीएमओ डॉ. आनंद वर्मा ने बताया कि इस बारे में नोडल अधिकारी डॉ. एसके सिंह और प्रियंका से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
221 सैंपल, 78 में स्वाइन फ्लू
सीएमओ कार्यालय से 221 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी भेजे जा चुके हैं। इसमें 78 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं, गुरुवार को 26 वर्षीय मिढ़ाकुर निवासी युवक और 50 वर्षीय मैनपुरी निवासी अधेड़ के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।