T-20 Day Night Agra : IMA, Agra beat IMA, Jhansi by 57 run #agra
आगरालीक्स ……आईएमए आगरा की आतिशी बल्लेबाजी ने आईएमए झांसी की टीम को 57 रन से हरा दिया।
केएस मैदान, कुबेरपुर में रविवार रात को खेले गए डे नाइट टी 20 मैच में आईएमए आगरा की टीम ने 20 ओवर में 235 रन बनाए, आईएमए झांसी की टीम 10 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। आईएमए, आगरा के गौरव शर्मा ने नाबाद 103 रन बनाए और मेन आफ द मैच रहे।
आईएमए, झांसी की टीम ने टॉस जीता और कप्तान डॉ. अनु निगम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। आईएमए आगरा की सलामी जोड़ी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, डॉ. आशुतोष गुप्ता एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर डॉ. अपूर्व यादव जमे रहे, डॉ. सौरभ महेश गुप्ता आठ रन नही बना सके, इसके बाद खेलने आए डॉ. गौरव शर्मा और डॉ. अपूर्व यादव ने मैदान के हर कोने पर चौके छक्के लगाए। 94 रन पर डॉ. अन्नू निगम ने डॉ. अपूर्व यादव को बोल्ड कर दिया। वहीं, डॉ. गौरव शर्मा 52 रन पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे। आईएमए, आगरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 253 रन बनाए। आईएमए झांसी की तरफ से डॉ. मुलायम सिंह ने दो और डॉ. अनू निगम ने एक विकेट लिया। 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए, झांसी की टीम के विकेट लगातार गिरते गए। डॉ. फैसल अखलाक ने 20 रन बनाए, डॉ. अंकित चार रन ही बना सके। डॉ. रोहित रंजन ने सार्वाधिक 44 रन बनाए। आईएमए झांसी की टीम 170 रन बनाकर आउट हो गई। डॉ. राजीव पचौरी और डॉ. अशांक गुप्ता ने दो दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच डॉ. गौरव शर्मा, बेस्ट बेटस मैन डॉ. अपूर्व यादव, फाइटर आफ द मैच डॉ. रोहित निरंजन, बेस्ट बालर डॉ. मुलायम सिंह रहे। आईएमए, झांसी के कप्तान डॉ. अनु मलिक ने एक के बाद एक गीत और शायरी की प्रस्तुति दी। आईएमए, आगरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सभी को सम्मानित किया। डॉ गौरव महेश डॉ चंदन डॉ आशुतोष गुप्ता डॉ शैलेंद्र यादव डॉ राहुल सिंह डॉ राहुल नजारा पार्थ कपूर मौजूद रहे।