Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Taj Mahal 500 Meter Issue : Businessman died due to heart attack in Taj Ganj #agra
आगरालीक्स ….आगरा में ताजमहल के 500 मीटर दायरे में होटल, दुकान और एंपोरियम बंद करने के आदेश से सदमे में कारोबारी की मौत।
एडीए ने ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में चिन्हित किए गए 930 होटल, एंपोरियम और दुकानों को 17 अक्टूबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं। कारोबारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, कारोबार ठप होने से व्यापारी दहशत में हैं।

चंदा पंसारी की सदमे से मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के ताजगंज स्थित पाक टोला निवासी प्रदीप अरोरा की पुश्तैनी चंदा पंसारी के नाम से दुकान है। उनके भाई राम अरोरा का कहना है कि उनके पिता नारायण दास ने 80 साल पहले दुकान खोली थी। दुकान पर प्रदीप बैठते थे, एडीए का नोटिस मिलने के बाद से प्रदीप परेशान था, डर था कि दुकान बंद हो जाएगी। मंगलवार सुबह 10 बजे वे दुकान पर आए, सीने में दर्द हुआ। पड़ोसी दुकानदार अनिल अरोरा उन्हें कडॉक्टर के पास ले गए उन्होंने हॉस्पिटल में ले जाने के लिए कह दिया, वे नामनेर स्थित हॉस्पिटल ले गए वहां डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया।
जनवरी में बेटी की शादी
परिजनों का कहना है कि प्रदीप अरोरा के एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की जनवरी में शादी होनी है। इससे पहले दुकान बंद करने का नोटिस मिलने से वे सदमे में थे।