Agra News : Cold waves in early morning in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में सर्दी ने दस्तक दे दी है, सुबह सुबह ठंड महसूस हो रही है। गुनगुनी धूप का लोग आनंद ले रहे हैं, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में बारिश के बाद धुंध छाई। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को सुबह से हवा में ठंडक है। ठंडी हवा चल रही है, सुबह सात बजे के बाद धूप निकल आई है, लोग धूप का आनंद ले रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप तेज हो जाएगी, अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है।

18 अक्टूबर तक का पूर्वानुमान किया गया जारी
मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। आगरा में तेज धूप निकलने से साथ ही तापमान में गिरावट आएगी, दिन का तापमान गिर जाएगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
13-Oct 24.0 32.0 Mainly Clear sky
14-Oct 25.0 33.0 Mainly Clear sky
15-Oct 25.0 33.0 Mainly Clear sky
16-Oct 25.0 34.0 Mainly Clear sky
17-Oct 24.0 34.0 Mainly Clear sky
18-Oct 24.0 33.0 Mainly Clear sky