Taj Mahal remained invisible for two hours on Wednesday morning, tourists disturbed# Agra News
आगरालीक्स….दो घंटे गायब रहा ताजमहल. पर्यटक अंदर पर मुख्य स्मारक लापता. बुधवार सुबह ताज के साथ फोटो खींचने को तरसते रहे पर्यटक.
घने कोहरे में ताजमहल भी हुआ गायब
बुधवार की सुबह ही कुछ ऐसी थी कि सामने कुछ नजर ही नहीं आ रहा था तो भला ताजमहल कहां से नजर आएगा. जी हां! हम बात कर रहे हैं बुधवार सुबह छाये घने और गहरे कोहरे की. आज सुबह जब लोग उठे तो देखा अपना शहर कोहरे की घनी चादर लपेटा हुआ था. बाहर से आगरा घूमने और ताजमहल देखने पहुंचे लोग घने कोहरे में ही ताजमहल का दीदार करने पहुंच गए. आनलाइन टिकट था तो जाते ही एंट्री हो गई. लेकिन ये क्या, जिस ताजमहल का दीदार करने लोग सुबह ही पहुंच गए वो ताजमहल वहां से गायब ही था. घने कोहरे के आगोश में ताजमहल भी छिपा हुआ था.
फोटो क्लिक करने के लिए पर्यटक रहे परेशान
कोहरे के कारण ताजमहल के साथ फोटो क्लिक ही नहीं हो रही थी. सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक यानी दो घंटे तक लोग अपने मोबाइल में ताजमहल ही नहीं ला पा रहे थे. थक—हारकर बैठ गए और इंतजार करने लगे कोहरे के छंटने का. दस बजे करीब कोहरा छंटा और ताजमहल खिलकर सामने आया तो लोगों के चेहरे भी खिल उठे. फिर क्या था…होने लगे धड़ाधड़ क्लिक पर क्लिक…कभी कोई एंगल तो कभी कोई एंगल. पर्यटकों ने ताजमहल के साथ मौसम का जमकर लुत्फ उठाया.