Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Taj Mahotsav 2023 video : DM, Agra dance on Singer Amit Mishra Song #agra
आगरालीक्स… आगरा में ताजमहोत्सव में गलती से मिस्टेक, तू ही तो यार बुल्लेया मुर्शिद मेरा फेम सिंगर अमित मिश्रा के गानों पर डीएम नवनीत सिंह चहल ने किया डांस।
ताजमहोत्सव में पहले दिन सोमवार को सिंगर अमित मिश्रा ने शिल्पग्राम में प्रस्तुति दी, एक के बाद एक हिट गानों की प्रस्तुति के बीच उन्होंने डीएम नवनीत सिंह चहल को स्टेज पर बुला लिया, उन्हें भी अपने साथ डांस कराया। डीएम ने भी उनका आग्रह स्वीकार करते हुए डांस किया। एक मार्च तक चलने वाले ताजमहोत्सव में हर रोज कलाकार प्रस्तुति देंगे।
50 रुपये एंट्री टिकट
ताजमहोत्सव में प्रवेश के लिए 50 रुपये एंट्री टिकट रखी गई है, स्कूल अपने छात्रों को लेकर जाते हैं तो 100 छात्रों के लिए 500 रुपये चार्ज रखा गया है। एंट्री टिकट से ही ताजमहोत्सव में प्रवेश मिलेगा। रेलवे की झांकी के साथ ही आईएमए द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
किस दिन किसका प्रोग्राम
21 फरवरी को इंडियन ओसियन बैंड
22 फरवरी को सचेत टंडन और परंपरा
23 फरवरी को वारसी ब्रदर्स की कव्वाली
24 फरवरी को साधो बैंड
25 फरवरी को पवनदीप—अरुणिता की जोड़ी
26 फरवरी को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा कल्चरल फैशन शो
27 फरवरी को मैथिली ठाकुर
28 फरवरी को खेते खान
01 मार्च को हर्षदीप कौर