आगरालीक्स…‘दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी…’ फेम जसवीर सिंह जस्सी के नगमों पर झूमने के लिए हो जाएं तैयार. फ्राइडे नाइट होगी खास…
ताज महोत्सव इस समय अपने पूरे शबाब पर है. शिल्पग्राम का मुक्ताकाशीय मंच हो या फिर सूरसदन प्रेक्षागृह. बॉलीवुड और गीत संगीत से जुड़े कलाकार यहां आकर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दे रहे हैं. बीती रात इंडियन आइडियल के विनर सलमान अली की आवाज का जादू इस तरह बिखरा कि पूरा शिल्पग्राम ही झूम उठा. वहीं सूरसदन में भजन गायक अनूप जलोटा के मीरा हो गई मगन…को सुनकर हर कोई भक्ति में डूब गया.
लेकिन फ्राइडे नाइट यानी 23 फरवरी की शाम शिल्पग्राम में वो आ रहे हैं जिनकी आवाज का जादू पूरे देश में चलता है. पंजाबी गायक जसवीर सिंह जस्सी शाम को मुक्ताकाशीय मंच पर अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं. दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, हीर, चन्ना वे तेरी, रंग दे बसंती चोला आदि गानों पर कल सजेगी शिल्पग्राम में सुरमई शाम.