Taj Mahotsav 2024 Schedule : Hot Air Balloon may be start from 17th February #agra
आगरालीक्स …आगरा में आपको एक ही जगह से हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम एवं विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों और शिल्पियों की स्टॉल से खरीदारी कर सकेंगे। 17 फरवरी से शुरू हो रहे ताज महोत्सव का शिडयूल देखें।
आगरा में 17 फरवरी से ताजमहोत्सव शुरू हो रहा है, हॉट एयर बलून के साथ ताजमहोत्सव का शुभारंभ होगा। मंडलायुक्त रितु माहेश्चरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 व 19 फरवरी को सूर सरोवर, कीठम में पक्षी प्रेमियों का सेमिनार, बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, इको टूरिज्म वर्कशॉप आदि कार्यक्रम कराने पर विचार किया गया। 24-25 फरवरी को ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, फ्लॉवर शो, कार रैली, 25-26 फरवरी को काइट फेस्टिवल, यमुना आरती आदि के उपयुक्त स्थल चयन के निर्देश दिए।
सभी जिलों की लगे स्टॉल
आगरा के मार्बल, जरी, कारपेट चांदी आभूषण तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मथुरा की पोशाक, तुलसी माला सहित मंडल के उत्पादों के साथ साथ प्रदेश के सभी जनपदों के ओडीओपी के स्टॉल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कश्मीरी कारपेट व शाल, जयपुर, गुजरात की मिनी पेंटिंग जैसे सभी उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की स्टॉल लगाए जाने के संबंधित को निर्देश दिए।
ताजमहोत्सव के सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों के स्थान, समय, कलाकार आदि का संपूर्ण विवरण को तैयार कर इन्विटेशन कार्ड, ब्रॉशर आदि को अति शीघ्र तैयार करने के कड़े निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।