आगरालीक्स…ताज महोत्सव में आएंगे मशहूर गुलाटी—सुनील ग्रोवर. मालिनी अवस्थी, साबरी ब्रदर्स, जस्सी गिल भी आएंगे. जानिए किस दिन, किसका प्रोग्राम…टिकट भी जानें
ताजमहोत्सव 2025 का आयोजन 18 से 27 फरवरी तक शिल्पग्राम, फतेहपुर सीकरी, ताज व्यू गार्डन एवं बटेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इसमें हर रोज कलाकार प्रस्तुति देंगे। पियूष मिश्रा आरंभ है प्रचंड, इक बगल में चांद होगा, इक बगल में रोटियां की प्रस्तुति से रंग भरेंगे तो सुश्री मालिनी अवस्थी,जस्सी गिल,श्रद्धा मिश्रा,कन्हैया मित्तल,सुनील ग्रोवर, साबरी ब्रदर्स प्रस्तुति देंगी।
ताज महोत्सव की टिकट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, 50 रुपये की टिकट है।
ताजमहोत्सव के कार्यक्रम
18 फरवरी मंगलवार श्रद्धा मिश्रा के भजन
19 फरवरी बुधवार को प्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री मालिनी अवस्थी
20 फरवरी गुरुवार को अग्नि बैंड
21 फरवरी शुक्रवार को जस्सी गिल तथा आस्था गिल द्वारा पंजाबी गायन
22 फरवरी शनिवार, को बृजेश शांडिल्य का गायन, बटेश्वर में प्रेम प्रकाश दुबे की आरती, भजन संध्या तथा ताज व्यू गार्डन में फ्लॉवर शो के साथ कुमार सत्यम के गजल का कार्यक्रम
23 फरवरी रविवार को पीयूष मिश्रा/कनिका कपूर, फतेहपुर सीकरी में साबरी ब्रदर्स द्वारा सूफी कलाम की प्रस्तुति होगी।
24 फरवरी को नितिन कुमार
25 फरवरी मंगलवार को सुनील ग्रोवर की कॉमेडी,
26 फरवरी बुधवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या
27 फरवरी गुरुवार को समापन अवसर पर सचेत एवं परंपरा द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।