तांत्रिक चंद्रास्वामी रविवार को संस्था आनंदलोक के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। मीडिया से मुखातिब चंद्रास्वामी ने कहा कि भले ही केंद्र और प्रदेश की सत्ता में पूर्ण बहुमत की सरकारें हों, लेकिन राजनीति में अस्थिरता का माहौल 2016 में भी बरकरार रहेगा।
जहां केंद्र सरकार देशहित में विधेयक पास नहीं करा पाएगी, वहीं प्रदेश में कानूनी हालात बिगड़ेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में नोटिस जारी होने पर कहा कि उन्होंने भी 17 वर्ष तक कानून का सम्मान करते हुए लड़ाई लड़ी और बाद में जीत हासिल की। ऐसे ही कानून पर विश्वास रखते हुए सोनिया और राहुल को कोर्ट का सम्मान करना चाहिए।
Leave a comment