Temperature reaches down to seven degrees, rain can become trouble in weddings on Friday…#agranews
आगरालीक्स…(18 November 2021 Agra News) आगरा में शुक्रवार को एक हजार से अधिक शादियां हैं. शादियां खुले में हो रही हैं परेशानी बन सकती है बारिश…गुरुवार को सात डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान
शुक्रवार को तगड़ा सहालग लेकिन बारिश के Chance
शादियों का समय चल रहा है. शुक्रवार को काफी तगड़ा सहालग हैं. आगरा जिले में ही करीब एक हजार से अधिक शादियों का अनुमान है, ऐसे में शादियों में रौनक छाई रहेगी लेकिन हंसी खुशी के इस माहौल में कहीं बारिश खलल न पैदा कर दे. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का मानना है कि शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. बारिश अगर होती है तो उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिनकी शादी खुले आसमान के नीचे हैं. होटल या धर्मशाला या लॉज में होने वाले शादी के प्रोग्राम तो ठीक हो सकते हैं लेकिन खुले में होने वाली शादियों में जरूर खलल पड़ सकता हे. ऐसे में पहले से ही इस परेशानी से बचने के लिए उपाय किए जा सकते हैं.
सात डिग्री तक कम हुआ तापमान
इधर गुरुवार को भी शहर में बादल छाए रहे. दिनभर धूप नाममात्र के लिए ही निकली. लोगों ने दोपहर को भी गर्म कपडे पहनना जारी रखा. इसके कारण अधिकतम तापमान में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में बढोतरी रहेगी लेकिन अधिकतम तापमान और अधिक नीचे पहुंच सकता है.