आगरालीक्स….कश्मीर में कोई हनीमून मनाने गया था कोई परिवार के साथ छुट्टियां मनाने…आतंकियों ने नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दी गोली…अब तक 26 पर्यटकों की मौत
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला किया गया है. 3 जुलाई से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा से पहले पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया है और नाम और मजहब पूछकर पर्यटकों को गोली मारी है. हमले में अभी तक 26 पर्यटकों की मौत की सूचना है. इसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल है. आतंकी हमले को लेकर देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. टूरिस्टों से भरा पड़ा है पहलगामकश्मीर में इस समय पर्यटकों की भरमार है. यहां कई नवविवाहित जोड़े जहां हनीमून पर आए हुए थे तो कई पर्यटक परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं. दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम की बायसरान घाटी में चाय की दुकान के पास पर्यटक बैठे हुए थे. पीछे की तरफ से आतंकी आए और उन्होंने पहले फायरिंग की और फिर एक एक व्यक्ति से उसका नाम और मजहब पूछा और गोली मारते गए. एक इजरायल, एक इटली सहित 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित सभी बड़ी नेताओं ने हमले की निंदा की है. सीएम उमर अब्दुल्ला और गृहमंत्री अमित शाह भी कश्मीर पहुंच रहे हैं.