स्पोटर्सलीक्स…भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होने जा रहा है टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला. विराट कोहली की टीम में वापसी
टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कल
भारत और न्यूजीलैैंड के बीच कल होने वाला है दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था जो कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बिना ही खेला गया था. पहले टेस्ट में बिना किसी नतीजे के मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ जिसके कारण अब दोनों ही टीमों के पास मौका है कि वह मुंबई में होने वाला दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा कर सकती है.
विराट कोहली की वापसी
कल 3 दिसंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है टैस्ट सीरीज का आखिरी मैच. जो भी टीम कल मैच जीत जाती है वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. ऐसे में दोनो ही टीमें अपनी रणनीति भी बदल सकती है और टीम में भी चेंजेस कर सकती है. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेलेंगे जिसके कारण टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बढ़ गया है. प्लेइंग-XI में कौन खेलेगा और कौन नहीं, ये तय करना मुश्किल हो गया है. आपको बता दें की कल के मैच में विराट और राहुल द्रविड़ की जोड़ी देखने में भी मजा आएगा. बता दें कि कप्तान विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी का भी ये पहला मुकाबला होगा.
.