Testimony filed against actress Kangana Ranaut in Agra court…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की कोर्ट में अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ गवाही दर्ज की गई है. जानिए क्या है पूरा मामला….
‘लॉकअप’ रियलिटी शो को होस्ट कर रही कंगना रानौत के खिलाफ आगरा की मुख्या न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किए गए प्रार्थना पत्र पर शनिवार को गवाही हुई. इस मामले में अब अन्य गवाओं के बयान 9 मार्च को होंगे. मामले में वादी अधिवक्ता रमाशंकर 15 दिसंबर 2021 को अदालत में अपने बयान दर्ज करा चुके हैं.
ये है मामला
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 23 नवंबर को कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेत्री कंगना रानावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा था. अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा के अनुसार 17 नवंबर को उन्होंने अभिनेत्री द्वारा महात्मा गांधी के प्रति अपमानजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी व पोस्ट को पढ़ा. इसमें आजादी भीख में मिली तथा महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धान्त का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा न कर अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी गांधी जी पर अभद्र टिप्पणी की जिस पर भी पीएम ने मौन साध लिया था. इससे करोड़ों देशवासियों की भावना को ठेस पहुंचाई है.