The colourful presentation of the children at St. Clare’s School mesmerized everyone
आगरालीक्स… सेंट क्लेयर्स स्कूल में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने मन मोहा। पृथ्वी के दोहन को लेकर सामाजिक संदेश भी दिया।
स्कूल के 10वां वार्षिकोत्सव रहा खास
सेंट क्लेयर्स स्कूल यूनिट-2 के वार्षिकोत्सव में जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं के गीत-संगीत और नृत्य के कार्यक्रम पर लोग झूम उठे। प्रिंसिपल फादर रोशन डीसिल्वा ने बताया कि इस बार वर्षिकोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि स्कूल अपनी 10वीं वर्षगाठ मना रहा है l
दीप प्रज्ज्वलित करते पूर्व अर्चबिशॉप डॉ.अल्बर्ट डिसूजा, स्कूल के प्रिंसिपल फादर रोशन डीसिल्वा और फादर पॉल थानिकल l
नाटक के जरिये दी शानदार प्रस्तुति
‘द मदर अर्थ-सिम्पनी ऑफ लाइफ’ इसके माध्यम से स्टूडेंट्स ने पृथ्वी के दोहन और उसके परिणाम के विषय में एक नाटक के द्वारा प्रकाश डाला. एलकेजी से लेकर क्लास 11वीं तक के छात्र- छात्राओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा ने सेंट क्लेयर्स स्कूल यूनिट-2 के, 10 वर्ष पूरे होने पर स्कूल प्रशासन को शुभकामनाएँ दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l