The holy Bhandara of Guru Huzur Maharaj celebrated in Dayalbagh…see in pics#agranews
आगरालीक्स…(26 December 2021 Agra News) आगरा में दयालबाग के खेतों में हुई खेल प्रतियोगिताएं. हर्ष और उल्लास के साथ मनाया दयालबाग राधास्वामी मत के द्वितीय आचार्य परम गुरु हुजू़र महाराज का पावन भंडारा….
सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर हुई आरती
आज रविवार को दयालबाग़ राधास्वामी मत के द्वितीय आचार्य परम गुरु हुजू़र महाराज का पावन भंडारा बहुत ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। भण्डारे के अवसर पर सुबह 3 बजकर 45 बजे आरती का आयोजन खेतों (सतसंग की कर्मभूमि) पर किया गया। आरती के बाद समस्त उपस्थितजनों को मुरमुरे एवं इलायचीदाने का प्रसाद वितरित किया गया। भण्डारे के अवसर पर देश विदेश से लगभग 8000 सतसंगी दयालबाग़ आये हुए हैं, जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र-गुजरात एवं शिमला इत्यादि के सतसंगी शामिल हैं।
कई खेल प्रतियोगिताएं हुईं
सायं 3 बजे बजे भण्डारे का आयोजन भी खेतों पर ही किया गया। इस दौरान लघु क्रीड़ा प्रतियोगिता, झांकी एवं ग्रामीणों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राधास्वामी सतसंग सभा के अध्यक्ष गुरस्वरूप सूद द्वारा राष्ट्रध्वज फहरा कर किया गया। लघु क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विभ्भिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने बडे उत्साह से भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को अध्यक्ष, राधास्वामी सतसंग सभा द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।
दयालबा को सजाया आकर्षक सज्जा से
लघु क्रीड़ा के बाद दयालबाग की जीवन शैली, विज्ञान से आध्यात्म तक का आकर्षक झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सतसंग के साथ प्रीतिभोज प्रारम्भ हुआ। इस दौरान खेतों में उपस्थित लगभग 12,000 से 15,000 सतसंगियों ने गेंहूँ की निराई करते हुए संतसतगुरु के सानिध्य में प्रीतिभोज का आनन्द उठाया। पावन भण्डारे के अवसर पर दयालबाग़ एवं डीईआई के समस्त भवनों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई, जिसके लिए पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा का प्रयोग किया गया। इस दौरान हुजूर साहब प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब, रानी साहिबा कार्यक्रम के दौरान पूरे समय उपस्थित रहे।