The Hundred Women’s Cricket Tournament: Smriti Mandhana’s team Southern Brave won by defeating Northern Superchargers
आगरालीक्स.. ब्रिटेन में खेले गए द हंड्रेड विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्मृति मंधाना की टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स की टीम को हराकर जीत लिया।
फाइनल मुकाबला लार्ड्स के मैदान पर हुआ
द हंड्रेड विमेंस लीग का आयोजन एक अगस्त से किया गया था, जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला लंदन के लार्ड्स के मैदान पर दक्षिणी बहादुर (southern brave) और उत्तरी सुपरचार्जर (northern supercharger) के बीच खेला गया।
139 रन बनाए, स्मृति मंधाना सस्ते में निपटीं
दक्षिणी बहादुर की टीम ने पहले खेलते हुए सौ गेंदों में छह विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। इस टीम की ओर से खेल रही भारत की ओपनर स्मृति मंधाना मात्र चार रन बनाकर आउट हो गईं।
जेमिमा रोड्रिग्स अपनी टीम को नहीं जिता सकीं
जवाब में उत्तरी सुपरचार्जर की टीम दक्षिण बहादुर की सधी हुई गेंदबाजी के आगे फ्ल़ॉप हो गई। छह गेंद शेष रहते पूरी टीम 105 रन पर आउट हो गई। इस टीम की ओर से खेल रही भारत की जेमिमा रोड्रिग्स भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं।