Neeraj Chopra created history by winning the World Athletics Championships gold medal, top five achievements
नईदिल्लीक्स… भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा। जानिये नीरज की टॉप फाइव उपलब्धियां। देखें फोटो..
स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

नीरज विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले उन्होंने रजत पदक जीता था, जो इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
फाइनल में 88.17 मीटर का भाला फेंका

फाइनल में नीरज ने पहले प्रयास में फाउल किया, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 88.17 मीटर का भाला फेंका जो उन्हें पीला तमगा दिलाने के लिए पर्याप्त रहा।
नीरज उत्कृष्टता का उदाहरण हैः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “नीरज उत्कृष्टता का उदाहरण हैं।”
नीरज चोपड़ा के टॉप फाइव प्रदर्शन
90.94 मीटर- स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022
89.30 मीटर- पावो नुर्मी गेम्स फिनलैंड-2022
89.08 मीटर- लुसाने डायमंड लीग-2022
88.77 मीटर- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023
88.67 मीटर- दोहा डायमंड लीग-2023