आगरालीक्स….छत पर मोबाइल पर बात कर रहा था युवक. अचानक गिरी आकाशीय बिजली. युवक की मौत…जानकारों के अनुसार आखिर क्यों बारिश के समय मोबाइल यूज करना…..
आगरा से सटे टूंडला में गुरुवार को एक युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे युवक की मौत हो गई. युवक की उम्र 22 साल थी और उसका नाम कुलदीप तोमर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुलदीप हादसे के समय घर की छत पर फोन पर बात कर रहा था. उस समय बादल छाये हुए थे और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. तभी अचानक आकाशीय बिजली कुलदीप पर गिरी और उसकी मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. जानकारों के मुताबिक मोबाइल फोन में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड होता है अगर आप किसी ऐसी जगह मौजूद हों जहां बिजली चमक रही हो, तो मोबाइल फोन का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बिजली को अपनी ओर खींच लेगा. ऐसी स्थिति में बिजली की तरंगें मोबाइल में प्रवेश कर जाएंगी. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब मोबाइल पर बात करते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरी और फोन पर बात करने वाली की मौत तक हो गई.