आगरालीक्स…कास्मेटिक दुकान में घुसा युवक. महिला दुकानदार पर तानी पिस्टल. फिर हुआ कुछ ऐसा कि लोगों ने दबोच लिया और बुरी तरह से धुना….
आगरा में शनिवार को लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया. उसके हाथ में पिस्टल थी. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला थाना सिकंदरा के आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र का है. यहां एक महिला कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है. बताया जाता है कि शनिवार को एक युवक दुकान में घुसा. उसने अचानक अपने पास रखी पिस्टल निकालकर महिला दुकानदार पर तान दी. बदमाश लूट के इरादे से घुसा था. दहशत में आई महिला दुकानदार ने शोर मचा दिया. इस पर बदमाश घबरा गया और वहां से भागने लगा. लेकिन महिला का शोर सुनकर आसपास लोग व दुकानदार वहां आ गए और उन्होंने किसी तरह घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया.
बदमाश को दबोचने के बाद लोगों ने उसे बुरी तरह से पीट डाला. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया और उसे थाने ले आई. पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.