आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) आगरा में बदमाशों का हौसला देखिए..3 घंटे तक घर में करते रहे चोरी. 4 लाख के जेवर किए पार. जाते समय नए कपड़े और जूते पहनकर गए. घरवाले सोते रहे….
चोरी की वारदातें लगातार हो रहीं
आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र ऐसा है जहां चोरी की वारदातें होती रहती हैं. पुलिस लगातार इन चोरियों पर लगाम कसने का प्रयास तो करती है लेकिन चोरों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि पुलिस के ये प्रयास नाकाफी साबित हो जाते हैं. हाल ही में नर्स के घर हुई चोरी की वारदात के प्रयास में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बदमाश को पकड़ने के लिए उसका स्कैच जारी किया लेकिन वो बदमाश तो पकड़ा नहीं गया दो दिन बाद क्षेत्र में दूसरी चोरी की बड़ी वारदात हो गई.
कांच की फैक्ट्री के मालिक के घर बोला धावा
सोमवार रात को चोरों ने थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रहने वाले कांच की फैक्ट्री के मालिक के घर धावा बोला. जानकारी के अनुसार एत्माद्दौला के नगला किशनलाल में पंकेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं. पंकेश के अनुसार सोमवार रात को करीब 12 बजे छत के रास्ते से एक बदमाश उनके घर में घुसा. दूसरा बदमाश बाहर खड़ा रहा. चोर ने घर में घुसकर अलमारी खोलकर उसमें से करीब 4 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए. पंकेश कुमार के अनुसार चोर रात 12 बजे घर में घुसा और तीन बजे तक आराम से घर में चोरी करता रहा. रात को तीन बजे जब वह बाहर निकला तो घर में रखे नये कपड़े और जूते पहनकर भाग गया. इस दौरान पूरा परिवार घर में सोता रहा.
चाबी लेने कारीगर आया तब हुई जानकारी
पीड़ित के अनुसार उनके घर में तीन बजे तक चोर चोरी करता रहा और इस दौरान उनका पूरा परिवार सोता रहा. पंकेश कुमार ने बताया कि कांच की फैक्ट्री होने पर उनका काम सुबह 4 बजे से शुरू हो जाता है. सुबह कारीगर चाबी लेने आया तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. सूचना पुलिस को दी गई. सीसीटीवी फुटेज चोरों के आने और उनके जाने की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
- 28 September 2021 Agra News
- Agra crime
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra update news
- crime in Agra
- Etmaddaula agra
- Etmaddaula police
- The miscreants crossed the jewelery worth 4 lakhs from the house of the glass factory owner in Agra...#agranews