आगरालीक्स…(29 October 2021 Agra News) देश में अचानक दो दिन से कोरोना से मौत की संख्या बढ़ रही है. रोजाना कोरोना पॉजिटिव भी अधिक मिलने लगे. इसके साथ आगरा का लेटेस्ट अपडेट जानिए
अचानक देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले
सर्द मौसम की शुरुआत के साथ ही दो दिन से अचानक कोविड के केसों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में पिछले दो दिन से कोरोना से मौतों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. देश के स्वास्थ्य विभाग ने इस पर चिंता भी जताई है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर देशमें कोरोना के 14348 नये मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 805 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके अलावा 13198 रिकवरी भी हुई है. गुरुवारको भी मौतों की संख्या सात सौ से अधिक थी, जबकि कोरोना के मामले 16 हजार से अधिक मिले थे.
आगरा में नियंत्रण में कोरोना
बात अगर आगरा की करें तो आगरा में फिलहाल कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिन पहले ही लोगों को इस बार दिवाली कोरोना से सुरक्षित वाली मनाने की अपील की गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को दिवाली पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. इधर शुक्रवार को प्रशासन ने आगरा में कोरोना का नया अपडेट जारी किया. इसके अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे के अदंर 4048 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से एक भी मरीज आगरा में नहीं मिला है. फिलहाल आगरा में सिर्फ दो ही कोरोना मरीज हैं.
- 29 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Corona in Agra
- corona update in agra
- Corona virus update in agra
- The number of deaths due to corona is increasing in the country...know the agra update also...#agranews