प्रयागराजलीक्स…यूपीपीएससी के छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी। आयोग को ज्ञापन देने के लिए बेरीकेडिंग तोड़कर दफ्तर में घुसे।
परीक्षाएं एक ही दिन और एक शिफ्ट में कराने की मांग
प्रयागराज में राज्य लोक सेवा आयोग के दफ़्तर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को गुस्साए छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर आयोग को ज्ञापन देने के लिए बेरिकेडिंग को तोड़ दिया और अंदर घुस गए। छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाएं ताकि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू न हो।
नई बेरिकेडिंग लगाईं, डीसीपी ने छात्रों को समझाया
छात्रों के पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग को तोड़ दिए जाने के बाद पुलिस ने अब नई बेरिकेडिंग लगा दी है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों से प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती ने समझाते हुए संयम बरतने की अपील की।