Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
The spread of cancer can be reduced by a healthy lifestyle# agranews
आगरालीक्स..स्वस्थ जीवनशैली से कम किया जा सकता है कैंसर का व्यापक होता प्रसार…एसएन मेडिकल काॅलेज में विश्व कैंसर दिवस पर मरीजों, तीमारदारों और स्टूडेंट्स
आज SN मेडिकल कालेज में विश्व कैंसर दिवस को कैंसर जागरूकता अभियान के रूप में रेडीएशन ऑकॉलॉजी विभाग के द्वारा मेडिकल छात्र, रेज़िडेंट्स तथा मरीज व उनके तीमारदार के साथ मनाया गया. इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत SNMC के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय काला जो एक सर्जन है और कैंसर की सर्जरी भी करते हैं सभी को कैंसर के लक्षण व इलाज के लिए समझाया तथा प्रेरित किया.
इसी अभियान के तहत पूरे शहर को जागरूक करने का संकल्प डॉक्टर नीरज यादव SIC ने करवाया तथा कैंसर विभाग की तारीफ़ करी. अकेडेमिक dean डॉक्टर दिव्या ने स्टूडेंट्स से कैन्सर को जागरूकता लाने के साथ साथ नए शोध भी बताए.
दंत विभाग SNMC के आचार्य डॉक्टर एस के कठेरिया ने सभी को बताया कि जल्दी लक्षण के पहचान होने पर इस बीमारी पर रोकथाम पूरे तौर पर सम्भव है.
इस आयोजन को जागरूकता अभियान बनाने के लिय कैन्सर विभाग की प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुरभि गुप्ता ने व्याख्यान दिया. बताया कैंसर दुनिया में अब एक गम्भीर बीमारी का रूप ले चुका है जिसको हम अपने जीवन में कुछ बदलाव जैसे तंबाकू /शराब का सेवन बंद कर एवं व्यायाम को अपनाकर काफ़ी कम किया जा सकता है. स्वस्थ जीवन शैली से हम इसको दूर कर सकते है. डॉक्टर सुरभि ने बताया की आज हमारे पास इलाज हेतु सर्जरी, कीमो एवं रेडीएशन के आधुनिक उपकरण है. नयी नयी तकनीति जैसे इम्युनोथेरपी से कैन्सर पर पूर्ण विजय प्राप्त करी जा सकती है. कैन्सर जागरूकता अभियान में मेडिकल के छात्र व छात्राओं ने कैन्सर की रोकथाम पर पोस्टर प्रदर्शित किए जिनका निर्णय डॉक्टर धर्मेन्द्र विगाध्यक्ष ENT एवं डॉक्टर तबससुम सामॉनी सह आचार्य कैन्सर विभाग ने किया. बैच M.B.B.S. 2020 के Babita प्रथम, इशिका द्वितीय तथा 2019 के वैशाली प्रथम हिमांशु द्वितीय एवं 2018 के शौरभ को प्रथम रहे.