आगरालीक्स…इंतजार खत्म, प्राण प्रतिष्ठा से पहले कीजिए प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन. गर्भगृह से जारी की गई प्रभु की दिव्य प्रतिमा की तस्वीर…
लोगों का इंतजार खत्म हुआ है. प्रभु राम के दर्शन करने का सौभाग्य उन्हें आज ही मिला है. अयोध्या के गर्भगृह से आई यह तस्वीर. दिव्य प्रतिमा के इस पूरे स्वरूप को देखा जा सकता है. तस्वीर में रामलला माथे पर तिलक लगाए बेहद सौम्य मुद्रा में दिख रहे हैं. मन मोह लेने वाली मुस्कान उनके चेहरे पर तस्वीर में देखी जा सकती है. इसी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है.
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को शनिवार से तीन दिनों तक रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे. 20 व 21 को अस्थायी राममंदिर में दर्शन बंद रहेगा, 22 जनवरी को नए मंदिर में रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. ऐसे में आम श्रद्धालु 23 जनवरी को ही नए मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे.