आगरालीक्स…भारी बारिश के बीच उज्जैन में बड़ा हादसा. महाकाल मंदिर के गेट की दीवार गिरी, मलबे में दबे कई लोग, दो की मौत
उज्जैन में आज हुई तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार की दीवार गिर गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है. इन्हें निकाला जा रहा है. वहीं पुलिस ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश में महाकाल मंदिर गेट चार की एक दीवार ढह गई, इसके मलबे में कई लोग दबकर घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को रेस्क्यू कर निकाला गया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एसपी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. उज्जैन में अभी भी तेज बारिश का दौर जारी है.
बताया जाता है कि जो दीवार ढही है उसके नीचे दुकान लगाकर सामान बेचने वाले लोग मलबे में दब गए. तुरंत महाकाल थाना पुलिस व मंदिर कर्मचारियेां की सहायता से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. उन्हें उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा बारिश से बचने के लिए भी कई लोग दीवार के सहारे खड़े हुए थे.