आगरालीक्स…(15 October 2021 Agra News) आगरा में मौसम बदल रहा है. रात को अब सर्दी का अहसास हो रहा है. कल से तीन दिन बारिश के चांस…पढ़ें कितना है तापमान
न्यूनतम तापमान पहली बार 20 डिग्री से नीचे
आगरा में मौसम का बदलना शुरू हो गया है. अब रात 11 बजे के बाद से हल्की सर्दी का अहसास होना शुरू हो गया है. सुबह भी थोड़ा बहुत ऐसा होता है. हालांकि दोपहर में अभी भी तेज और चटकदार धूप निकल रही है. ऐसे में ये मौसम काफी सावधानी बरतने वाला भी है. बुखार और डेंगू का कहर इस समय सबसे ज्यादा है और इसकी चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं. आगरा में शुक्रवार को भी तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक था लेकिन न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार 20 डिग्री से नीचे पहुंचा है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री तक कम था.
कल से बारिश बढ़ाएगी ठंड
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में बारिश होगी जिसके कारण ठंड बढ़ेगी. कल यानी शनिवार, रविवार और सोमवार को आगरा में बारिश की संभावना है. खासकर रविवार को मौसम विभाग ने अच्छी बारिश होने के आसार जताए हैं. ऐसे में दिवाली से पहले ठंड की दस्तक हो सकती है.