आगरालीक्स…इस समय टमाटर की कीमत तुम क्या जानो बाबूजी. ये टमाटर आगरा में लड़ाइयां करवा रहा है. सब्जी मंडी में हो गई मारपीट, पुलिस तक पहुंच गया मामला….पढ़ें पूरी खबर
टमाटर चोरी को लेकर सब्जी मंडी में हुई मारपीट
इस समय टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. रिटेल में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. घर—घर, मोहल्ले—मोहल्ले सब्जी बेचने वालों ने तो टमाटर रखना ही बंद कर दिया है. लेकिन टमाटर को लेकर मारपीट हो जाए, ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन ऐसा हुआ है और वो भी अपने आगरा में. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह आगरा की हाइवे स्थित थोक सब्जी मंडी में एक आढ़तिए और एक खरीदार के बीच जमकर मारपीट हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां जमील नाम के व्यक्ति की आढ़त है. आरोप है कि यहां सुबह एक युवक खरीदार बनकर पहुंचा लेकिन वो यहां से टमाटर की क्रेट चोरी करने लगा. आढ़तिए के अनुसार युवक नशे में था और टमाटर की 8 क्रेट चोरी करने का प्रयास कर रहा था. इस पर दुकानदार और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया. युवक नशे में अनाप शनाप बोलने लगा जिस पर दुकानदार और साथियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
युवक ने किया खुद को घायल
इस पर गुस्से में आए युवक ने खुद के सिर पर पत्थर मारकर घायल कर लिया. उसके सिर से खून बहने लगा. इस पर वहां हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने किसी तरह युवक को वहां से भगा दिया और बाद में आढ़तिया भी भाग निकला. लेकिन किसी ने इस पिटाई का एक वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया. यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया है. सिकंदरा एसओ का कहना है कि वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.