There will be brightness in the market on Basant Panchami, delivery of vehicles in auspicious time, there will be shopping, band-baja, procession
नईदिल्लीलीक्स…आगरा में बसंत पंचमी पर अबूझ सहालग, बाजार में बिखरेगी रौनक। शुभ मुहूर्त में होगी वाहनों की डिलीवरी, खरीदारी। बैंड-बाजा-बारात की धूम।
बसंत पंचमी का है अबूझ सहालग

बसंत पंचमी का अबूझ सहालग होने की वजह से बाजारों में रौनक बिखरी हुई है। बसंत पंचमी के शुभ दिन पर जबरदस्त बूम की संभावना है, इसे देखते हुए बाजार पूरी तरह से तैयार है।
वाहनों की बुकिंग और डिलीवरी भी हो रही
ऑटोमोबाइल कारोबार भी सहालग की वजह से चमक रहा है। आत्माराम ऑटो के मथुरा रोड स्थित अरतौनी स्थित शोरूम पर वाहनों की बुकिंग के साथ डिलीवरी की जा रही है। बसंत पंचमी पर डिलीवरी होगी।
इलेक्ट्रिक यूएसवी-400 ईवी पर रुझान बढ़ा

आत्माराम ऑटो के अंशुल अग्रवाल ने बताया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की सी सिगमेंट इलेक्ट्रिक यूएसवी-400 ईवी में लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। टेस्ट ड्राइव के साथ इस यूएसवी को लेकर लोगों की अभी आगरा में चार्जिंग स्टेशन कम होने से थोड़े संशय में है, अभी और चार्जिंग स्टेशन बढ़ने पर इसकी बुकिंग भी खासी बढ़ेगी।
ग्वालियर मेले का यूपी में असर नहीं
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ग्वालियर में चल रहे व्यापार मेले का यूपी में असर नहीं होता है क्योंकि यूपी के लोगों को वहां छूट का फायदा नहीं मिलता है।
बाजार रहेगा गुलजार, मौसम के मिजाज से चिंता
गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी एक साथ पड़ने पर सहालग को देखते हुए बाजार खुलेगा और सर्राफा समेत अन्य बाजार में रौनक रहेगी। बैंड-बाजा और बारात की भी धूम रहेगी। हालांकि मौसम का बिगड़ा मिजाज चिंता का विषय जरूर बना हुआ है।