Wednesday , 26 March 2025
Home आगरा These makeup will keep the bride cool in summer wedding…know from expert
आगराटॉप न्यूज़फैशन

These makeup will keep the bride cool in summer wedding…know from expert

आगरालीक्स…गर्मी में है शादी है तो दुल्हन के लिए बेस्ट हो सकते हैं मेकअप. ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा संभवानी से जानिए—कैसे गर्मी में दुल्हन को कूल रखेंगे ये मेकअप..

शादियों का सीजन हो रहा शुरू
शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है. शादी का दिन हर लड़की के लिए काफी खास होता है. इस दिन हर लड़की चाहती है कि वह दुनिया की सभी दुल्हनों से सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएं. इसके लिए शादी से महीनों पहले ही लड़कियां अपने लिए पार्लर ढूंढ़ना शुरू कर देती हैं. लेकिन उफ! ये गर्मी….गर्मी में शादी होने पर दुल्हन के लिए सबसे बड़ी टेंशन होती है उसका मेकअप. पसीने के कारण मेकअप तो टिकता ही नहीं. ऐसे में दुल्हन चाहती हैं कि शादी में जब उनका मेकअप हो तो वो ऐसा हो कि गर्मी में भी उन्हें कूल बनाने के साथ—साथ उनकी खूबसूरती बरकरार रखे और पसीना के कारण बिल्कुल खराब न हो.

कई प्रकार के मेकअप
इस मौसम में अगर आपको शादी में जाना है या फिर आपकी खुद की शादी है और आपको ब्राइडल मेकअप करना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे कि आप अपने मेकअप को बहने से बचा सकते हैं. साथ ही कई ऐसे मेकअप भी हैं जो कि दुल्हन को गर्मी में भी कूल रख सकते हैं…आगरा की ब्यूटी एक्सपर्ट और निशा ब्यूटी पार्लर की संचालिका वर्षा संभवानी का कहना है कि वह 30 वर्षों से अपना सैलून चला रही हैं. गर्मी में अक्सर दुल्हनों की यह समस्या होती है कि शादी में उनका मेकअप कहीं बह न जाए या बेकार न हो जाए. लेकिन अब कई ऐसे तरह के मेकअप आ गए हैं जिनमें 24 घंटे की गारंटी दी जाती है और ये बिल्कुल भी खराब नहीं होते. हमारे पास मौसम के अनुकूल ब्रांड भी उपलब्ध हैं.

एचडी मेकअप
एचडी मेकअप आपके चेहरे की छोटी से छोटी कमियों को छुपाने का काम करता है. इसमें मैन्युअली ब्रश, ब्लेंडर की सहायता से मेकअप किया जाता है. यह बहुत ही नेचुरल और फ्लॉलेस लुक देता है. एचडी मेकअप के प्रोडक्ट्स हाई-एंड होते हैं और लाइट-डिफ्यूजिंग कोटिंग्स से कोटेड होते हैं, जो लाइट को ब्लर करने में मदद करती है,जब वह रिफ्लेक्ट होती है. इसी कारण आपको स्मूथ, ट्रांसपेरेंट और फ्लॉलेस लुक मिल पाता है.

एयरब्रश मेकअप
एयरब्रश मेकअप में लिक्विड फाउंडेशन को एयरगन के छोटे से चैंबर में डाला जाता है और दुल्हन के चेहरे पर स्प्रे किया जाता है. जैसे ही ट्रिगर प्रेस किया जाता है, फाउंडेशन स्प्रे की मदद से चेहरे को फ्लॉलेस फिनिशिंग दी जाती है. यह चेहरे को नेचुरल फिनिशिंग देता है. एयरब्रश से किया गया मेकअप लॉन्ग लास्टिंग होता है.

थ्रीडी मेकअप
थ्रीडी मेकअप का क्रेज बढ़ा है. थ्रीडी मेकअप में चेहरे के स्पॉट्स, पिम्पल्स और डार्कनेस आदि को मिनिमाइज कर दिया जाता है. शहर में थीम बेस्ड पार्टी कल्चर बढ़ता जा रहा है. उसी के साथ इस मेकअप की डिमांड भी बढ़ रही है. पार्टी में खास और सबसे अलग दिखने के लिए लड़कियां इस तरह का मेकअप करवाने लगी है. शादियों में भी इस तरह के थीम बेस्ड 3डी मेकअप की डिमांड है. डिफरेंट लुक और इफेक्ट के कारण ही लड़कियों के बीच यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

इनके अलावा सिग्नेचर मेकअप, कॉकटेल मेकअप और फ्लोरेंस मेकअप भी काफी प्रचलित हैं.

इन बातों का रखें ध्यान
गर्मियों में सिक्ल और बालों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. जब भी बाहर जाएं तो क्लीजिंग करते रहना चाहिए. इसके अलावा धूप में जाएं तो एसडीएफ का उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. इसके अलावा टाइम टू टाइम अपनी स्किन के अनुसार फेशियल को चुनें. वहीं बालों के लिए उन्हें सप्ताह में दो बार धाएं. अपने बालों के अनुसार शैम्पू और हेयर मास्क का चयन करें और समय समय पर स्पा लेते रहें.

Related Articles

आगरा

Agra News: The government’s Vikas Utsav started at GIC, Agra. The minister in charge said- today UP is India’s growth engine….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीआईसी में सरकार का विकास उत्सव शुरू. प्रभारी मंत्री बोले—यूपी...

आगरा

Agra News: Indian culture was presented in Agra through Rangotsav…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भारतीय संस्कृति को रंगोत्सव के जरिए किया गया पेश. सेठ...

आगरा

Agra News: Heat has shown its ferocity in Agra. Today’s day temperature was 38.4 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गर्मी ने दिखाए तेवर. 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा आज दिन...

आगरा

Agra News: Married woman dies under suspicious circumstances in Agra, police is investigating…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में विवाहिता की मौत्, मायके वालों को सूचना दिए बिना कर...

error: Content is protected !!