करीब एक घंटे बाद सक्षम को होश आया तो वह सुल्तान गंज की पुलिया के पास एक कार में पडा हुआ था। कार का शिक्षा खुला होने पर वह बाहर निकल आया और दौडकर सुल्तानगंज की पुलिया पर पहुंच गया। यहां से अपने घर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, परिजन उसे लेकर थाना हरीपर्वत पहुंचे। सेंट फ्रांसिस स्कूल में सोमवार से एग्जाम शुरू हुए हैं। पहले दिन मैथ का पेपर था। सक्षम पेपर देने के लिए घर से निकला था। वह क्लास का टाॅपर है। स्कूल में न पहुंचने पर काॅलेज प्रशासन के भी होश उड गए। सीओ हरीपर्वत एके सिंह ने इस मामले में काॅलेज की प्राचार्य के साथ परिजनों से घंटों पूछताछ की।
Leave a comment