आगरालीक्स…. आगरा में कैनरा बैंक का एटीएम तोड़कर कैश लूटने की कोशिश, ईंट से तोड़ा एटीएम, सीसीटीवी में दिखाई दे रहा बदमाश, पुलिस जांच में जुटी।
आगरा में मानस नगर, शाहगंज में केनरा बैंक का एटीएम है। 26 को गणतंत्र दिवस पर लोगों की आवाजाही कम रही। आज गुरुवार को लोग एटीएम से कैश निकालने पहुंचे, एटीएम टूटा हुआ था। एटीएम के जिस हिस्से में कार्ड डालते हैं वह लटका हुआ था और उसकी स्क्रीन भी नीचे लटकी हुई थी। लोगों ने पुलिस और बैंक के टोल फ्री नंबर पर सूचना दी।
सीसीटीवी में ईंट से एटीएम तोड़ता दिखाई दे रहा बदमाश
पुलिस पहुंच गई, बैंक के अधिकारी भी आ गए। इसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी चेक किए गए। सीसीटीवी में एक बदमाश ईंट से एटीएम के आगे के हिस्से को तोड़ रहा है, उसने एटीएम के बाहर के शटर को आधा गिरा रखा था जिससे लोगों की उस पर नजर न पड़े। बदमाश काफी देर तक एटीएम को ईंट से तोड़ता रहा, बदमाश ने एटीएम के आगे के हिस्से को पूरी तरह से तोड़ दिया लेकिन वह कैश बॉक्स तक नहींं पहुंच सका।