आगरालीक्स …आगरा में बैंक के बाहर खडे एक्टिवा को चोरी कर ले गए, एक्टिवा में छह लाख की ज्वैलरी थी, यह सीसीटीवी में कैद हो गया है।
कमला नगर निवासी सराफ सजल गोयल शनिवार दोपहर तकरीबन तीन बजे स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में रुपये निकालने आए थे। उन्होंने अपना एक्टिवा स्कूटर बैंक के बाहर खड़ा कर दिया। बैंक से रुपये निकालने के बाद शाम तकरीबन चार बजे बाहर आए तो स्कूटर नहीं मिला। सजल ने एक्टिवा को आसपास तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस पहुंच गई। स्कूटर की डिकी में 200 ग्राम सोने के आभूषण सहित कई कागजात रखे हुए थे। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर एक्टिवा चोरी करके ले जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Leave a comment