आगरालीक्स….. आगरा में एटीएम काटने का मामला सामने आया है। रविवार को यहां शाहगंज के केदार नगर में एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर रुपये निकालने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाश रुपये निकालने में सफल नहीं हो सके। बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए दोपहर में एक युवक पहुंचा, उसने जैसे ही एटीएम का गेट खोला, उसके होश उड गए। एटीएम का नीचे का बॉक्स कटा हुआ था, कई जगह से एटीएम टूटा हुआ था। युवक ने 100 नंबर पर पफोन कर एटीएम से चोरी होने की सूचना दी, इसके बाद पुलिस फोर्स पहुंच गया। एटीएम की स्क्रीन भी बंद थी और नीचे के बॉक्स का कवर हटा हुआ था, इसी बॉक्स के अंदर रुपये रखे रहते हैं। पुलिस बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि एटीएम से बदमाश कैश तो नहीं निकाल कर ले गए हैं।

Leave a comment