
कमला नगर निवासी ललिता सचदेवा की शहीद नगर पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूर मॉडल शॉप है। इसमें सैफई निवासी रामवीर और रक्षपाल कर्मचारी हैं। रविवार को दोपहर करीब दो बजे एक व्यक्ति ने अंग्रेजी शराब का क्वार्टर खरीदा। इसके लिए 185 रुपये दिए, पीने के बाद दूसरा क्वार्टर मांगा और 170 रुपये देने लगा। कम पैसे देने पर दोनों कर्मचारियों से विवाद हुआ तो उसने साथियों को फोन कर दिया। थोड़ी देर में बरौली अहीर से सपा नेता हरिओम यादव, मनोज यादव के अलावा तीन अन्य लोग कार से पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मॉडल शॉप में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इससे मॉडल शॉप में भगदड़ मच गई। वे कर्मचारी रामवीर को घसीटते हुए कार में डालकर ले गए।
कंट्रोल रूम की सूचना पर सदर थाने का फोर्स पहुंच गया। कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इंद्रापुरम सौ फुटा स्थित हरिओम यादव के मकान से कर्मचारी रामवीर और रक्षपाल को मुक्त कराया।
इस मामले में पुलिस ने बरौली अहीर निवासी हरिओम यादव, मनोज यादव समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया है।
Leave a comment