आगरालीक्स…आगरा में एक साथ चार घरों को चोरों ने बनाया निशाना. छत के रास्ते आए और दे गए वारदात को अंजाम…पढ़ें पूरी खबर
जगदीशपुरा की सुभाष पुरम को बनाया निशाना
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात चार घरों को अपना निशाना बना लिया. चोरों ने छत के रास्ते से प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. सुबह घरवालों की नींद खुली और कमरे में सामान अस्त व्यस्त देखा तो घटना का पता चला. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. मामला सुभाष पुरम का है. चोरों ने यहां रहने वाले विनोद राठौर, अशोक, कृष्णपाल फौजी और ओम प्रकाश त्यागी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मकान में छत के रास्ते चोर आए. इस दौरान घरवाले सोते रहे किसी को कुछ भी आभास न हुआ. सुबह तड़के जब घरवाले जागे तो सामान अस्त व्यस्त देखकर हड़कंप मच गया. ओम प्रकाश के घर मे बीती 14 मई को शादी होनी थी, लेकिन लॉक डाउन के चलते तारिख आगे बढ़ दी गयी. ओमप्रकाश ने बताया कि शादी की खरीदारी का सामान और कुछ पैसे ले गए है. वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी हुई है.