नई दिल्लीलीक्स…देश में चोरी का अनोखा मामला. चोरों ने बुलडोजर से पूरा एटीएम उखाड़ डाला. जिस बुलडोजर का इस्तेमाल किया वो भी चोरों ने चुराया था….
देश में इस समय बुलडोजर की खासी चर्चा है. यूपी में बुलडोजर का प्रयोग अपराधियों पर कार्रवाई के लिए किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव में तो राजनीतिक दलों के लिए बुलडोजर ही मुख्य केंद्र बना रहा. यूपी की तरह अन्य राज्य भी अपराधियों पर लगाम कसने के लिए बुलडोजर का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन अब इसी बुलडोजर का प्रयोग चोर भी करने लगे हैं. महाराष्ट्र के सांगली में चोरी का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसमें चोरों ने बुलडोजर से पूरा एटीएम ही उखाड़ डाला. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. संगली जिले के मिरज तालुका स्थित आगरा चौक पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ का दरवाजा बुलडोजर के जरिए तोड़ते हुए एटीएम उखाड़ा गया.

जांच में यह भी समाने आया है कि चोरों ने जिस जेसीबी से एटीएम को उखाड़ा वह भी उन्होंने एक पेट्रोल पंप से चुराया था और फिर बाद में एटीएम उखाड़ने के लिए इस्तेमाल किया. बताया जाता है कि एटीएम के कैश बॉक्स में करीब 27 लाख रुपये थे. पुलिस ने आसपास तलाशी की तो कुछ दूरी पर कैश बॉक्स बरामद हुआ. चोरों ने उसे तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन वे कैश निकालने में कामयाब नहीं हो पाए. चोरों की इस अजीबोगरीब चोरी से पुलिस भी सकते में आ गई. देश में यह शायद पहला ही मामला होगा जब चोरों ने चोरी के लिए बुलडोजर का सहारा लिया हो. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.