आगरालीक्स…आगरा के न्यू आगरा स्थित अमर विहार कालोनी से वहीं पास के एसआर पब्लिक स्कूल में शिव कुमार का सात साल का पुत्र रिषू कक्षा तीन का छात्र है. शनिवार सुबह वह स्कूल गया था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर में घर लौटते समय बदमाशों ने रिषू का अपहरण कर लिया. उसे छोडने के लिए 2 लाख की फिरोती मांगी है.
Leave a comment