आगरालीक्स…महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाने वाले प्रयागराज के यूट्यूबर सहित तीन अरेस्ट, महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो किए अपलोड…अस्पतालों के सीसीटीवी भी हैक कर महिलाओं के चेकअप के वीडियो करते थे लीक
प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो बनाने वाले और उन्हें बेचने वाले तीन शातिरों को अरेस्ट किया गया है. इनमें एक प्रयागराज का यूट्यूबर भी है, वहीं जो दो शातिर पकड़े गए हैं वो महाराष्ट्र से पकड़े गए हैं. पुलिस को शक है कि इन लोगों ने देश के 60—70 अस्पतालों के सीसीटीवी हैक किए हैं और वहां के स्त्री रोग विशेषज्ञों के चैंबर में महिलाओं के चेकअप के वीडियो लीक करते थे. पुलिस को छानबीन में महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज भी मिले हैं.
यह मामला तब सामने आया जब 19 फरवरी को राजकोट के पायल अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे. गुजरात पुलिस इस केस की जांच कर रही थी. पुलिस ने महाराष्ट्र से दो आरोपियों को अरेस्ट किया. इनसे पूछताछ के बाद प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रपेकाश फूलचंद को अरेस्ट किया गया है. चंद्रप्रकाश के चैनल पर महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो अपलोड किए गए हैं. अहमदाबाद साइबर क्राइम डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि तीनों ने महाकुंभ में स्नान करती महलाओं के वीडियो दूसरे चैनलों को भी बेचे थे. चंद्रप्रकाश फूलचंद खुद वीडियो बनाता था और अपने चैनल पर अपलोट करके आनलाइन बेचता था.