आगरालीक्स..( Agra News 15th May)..आगरा में हाईकोर्ट के आदेश पर अस्पतालों के मनमाने बिल, मरीज की मौत के मामलों के लिए तीन सदस्यीय महामारी लोक शिकायत समिति का गठन किया गया है। कहां करें शिकायत, क्या है प्रक्रिया।
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर में हॉस्पिटल के बिल, अस्पतालों में कई दिनों तक मरीज भर्ती रहने के बाद मौत के मामले सामने आ रहे हैं। यूपी के अन्य जिलों में भी यही हाल है, ऐसे में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट, प्रयागराज ने सभी जिलों में महामारी लोक शिकायत समिति गठित करने के आदेश दिए हैं।
आगरा में तीन सदस्यीय समिति गठित
आगरा में तीन सदस्यीय महामारी लोक शिकायत समिति गठित की गई है। इसमें एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी, एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो डॉ मनीष बंसल और अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को शामिल किया गया है।
नगर निगम के कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में हर रोज 12 बजे मीटिंग
शनिवार को समिति की नगर निगम के कोविड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया है कि हर रोज 12 बजे मीटिंग होगी।
दस्तावेज के साथ कर सकते हैं शिकायत
हॉस्पिटल के बिल, इलाज संबंधी समस्या होने पर नगर निगम के कोविड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में समिति को लिखित शिकायत कर सकते हैं। टीम जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी।
वायरल न्यूज पर भी रखेंगे नजर
समिति वायरल न्यूज को स्वत संज्ञान लेकर जांच करेगी, बिल संबंधी समस्याओं का निरस्तारण किया जाएगा।