आगरालीक्स…आज की मुख्य खबरें, यूपी पुलिस भर्ती की उत्तर कुंजी कल से होगी जारी. अलीगढ़ के आईजी और 8 जिलों के एसएसपी का तबादला. विनेश के सामने भाजपा के योगेश. टोल नियमों में भी बदलाव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आज, 10 सितंबर को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। भर्ती बोर्ड ने इस नोटिस में उत्तर कुंजी जारी करने की तिथियों बताई हैं। बोर्ड कल, यानी 11 सितंबर से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करना शुरू करेगा। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 23 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 सितंबर को, 24 सितंबर की परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 सितंबर को, 25 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 सितंबर को, 30 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 14 सितंबर को और 31 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 15 सितंबर को जारी की जाएगी।
टोल नियमों में बड़ा बदलाव
सरकार ने टोल नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस राहत भरे बदलाव के जरिए अब जीएनएसएस से लैस निजी वाहनों को 20 किलोमीटर तक टोल टैक्स नहीं देना होगा। दरअसल, नए नियमों में कहा गया है कि वैश्विक नेविगेशन उपग्रह प्रणाली (जीएनएसएस) से लैस निजी वाहनों के मालिकों से राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर रोजाना 20 किलोमीटर तक के सफर के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है।
बिहार में सनकी ने पत्नी और दो मासूमों को टुकड़े-टुकड़े कर डाला
बिहार के आरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक सनकी पति ने पत्नी समेत दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी है। मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की है। पड़ोसियों ने बताया कि सनकी पति ने पत्नी से झगड़ा के बाद गुस्से में आकर खंती से अपनी पत्नी, बेटी और दुधमुंहे बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
‘जिस स्वास्थ्य सचिव का इस्तीफा चाहिए, उनसे मेल मिलना अपमानजनक’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल की घटना के मुद्दे पर गतिरोध सुलझाने के लिए आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों को राज्य सचिवालय में बैठक के लिए बुलाया। इस बीच डॉक्टर्स ने कहा कि बंगाल के जिस स्वास्थ्य सचिव का हम इस्तीफा चाहते हैं, बैठक के लिए उनका मेल करना अपमानजनक है। आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के लिए प्रतिनिधियों की संख्या को 10 तक सीमित करना भी हमारे लिए अपमानजनक है। आरजी कर अस्पताल की दिवंगत सहकर्मी के लिए न्याय की मांग को लेकर हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।
विनेश फोगाट के सामने भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को 21 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। भाजपा ने जुलाना सीट से युवा व नया चेहरा उतारा है। जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महिला पहलवान विनेश फोगाट के सामने भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है। कैप्टन योगेश बैरागी ने डेढ़ साल पहले राजनीति में कदम रखा था। इससे पहले वे एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन के पद पर कार्यरत थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाले कैप्टन योगेश ने भाजपा में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की।
बदले गए अलीगढ़ के आईजी, आठ जिलों के कप्तान हुए इधर से उधर
शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने 17 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना संजय सिंघल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर को आईजी स्थापना बनाया गया है। इसके अलावा झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली, संभल के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी स्थापना प्रभाकर चौधरी को अलीगढ़ रेंज का डीआईजी बनाया गया है।