आगरालीक्स…आज की मुख्य खबरें…केंद्र सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई. अब हर दिन इतने रुपये मिलेंगे मजदूरों को. कोलकाता रेप मर्डर केस में दोषी को मौत की सजा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में भर्ती
कोलकाता में रेप-मर्डर के दोषी को मौत की सजा
कोलकाता की एक अदालत ने 2023 में सात वर्षीय एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के अपराध को दुर्लभतम श्रेणी का बताते हुए आरोपी को गुरुवार को मौत की सजा सुनाई। बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में फ्लैट में रह रहे किराएदार को गिरफ्तार कर लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शव पर धारदार हथियार से किए गए घाव और दुष्कर्म के बाद गला घोंटने के निशान थे। अलीपुर स्थित यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अदालत के विशेष न्यायाधीश सुदिप्तो भट्टाचार्य ने आरोपी को दुष्कर्म और हत्या के लिए दोषी करार दिया और उसे मौत की सजा सनुाई।
अब मजदूरों को हर महीने मिलेगी 26,910 रुपये तक की सैलरी
केंद्र सरकार ने देशभर के मजदूरों के लिए गुरुवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रतिदिन करने का ऐलान किया। सरकार ने मजदूरों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में संशोधन करते हुए ये फैसला किया है। श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस फैसले का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को जीवनयापन की बढ़ती लागत से पार पाने में मदद करना है। इस संशोधन के बाद निर्माण, साफ-सफाई, सामान उतारने और चढ़ाने जैसे अकुशल काम करने वाले मजदूरों के लिए क्षेत्र ‘ए’ में न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रति दिन (20,358 रुपये प्रति माह) होगी।
सरकार ने 24 संसदीय समितियों का किया गठन
केंद्र सरकार 24 संसदीय समितियों का गठन कर दिया है। कांग्रेस के शशि थरूर विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि दिग्विजय सिंह को शिक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। रामगोपाल यादव को स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष और राधा मोहन सिंह को रक्षा मामलों की संसदीय समिति का अध्यक्ष राधा मोहन सिंह को बनाया गया है।
हिजबुल्लाह को एक और झटका, एयरस्ट्राइक में ड्रोन कमांडर की मौत
लेबनान में हिजुब्ल्लाह के ठिकानों पर इजरायल की सेना जबरदस्त बमबारी कर रही है। इस बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने बेरूत के उपनगरीय क्षेत्र में एक अपार्टमेंट इमारत पर हवाई हमला करके हिजबुल्ला के ड्रोन कमांडर को मार गिराया है। मारे गए कमांडर का नाम मोहम्मद हुसैन सुरूर है। हालांकि हिजबुल्ला ने इजरायल के इस दावे पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
बिहार में मातम में बदला जितिया त्योहार, स्नान के दौरान 37 बच्चों समेत 46 लोग डूबे
बिहार में जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत त्योहार के दौरान अलग-अलग घटनाओं में नदियों और तालाबों में पवित्र स्नान करते समय 37 बच्चों समेत 46 लोगों की डूबने से मौत हो गई। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। ये घटनाएं बुधवार को त्योहार के दौरान राज्य के 15 जिलों में हुईं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (DMD) द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘कल राज्य में मनाए गए जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर पवित्र स्नान करते समय 46 लोगों की डूबने से मौत हो गई। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।’’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में भर्ती
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नियमित जांच के लिए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विभिन्न टेस्ट के माध्यम से सीएम के स्वास्थ्य की स्थिति का विवरण लिया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि मुख्यमंत्री अभी बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हो रही है। डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया है कि उनके फेफड़ों की एक धमनी में सूजन के लक्षण हैं, जो हृदय पर दबाव बना रहा है। इसके कारण ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव होने लगता है। अभी कुछ और टेस्ट किए जाने बाकी हैं और कुछ और टेस्ट हो चुके हैं। जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।