Monday , 24 February 2025
Home आगरा Tomorrow Sunday may become a traffic jam day in Agra, know why?…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Tomorrow Sunday may become a traffic jam day in Agra, know why?…#agranews

आगरालीक्स…(27 November 2021 Agra News) आगरा में कल संडे बन सकता है ट्रैफिक जाम डे..शहर के इन चौराहों पर इन रास्तों पर सुबह से शाम तक रह सकता है जाम. जानिए इसका बड़ा कारण जो संडे को होने वाला है

130 केन्द्रों पर दो पालियों में में होगी यूपी टेट की परीक्षा
शहर में कल रविवार को उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 परीक्षा (यूपी टेट) होने जा रही है। परीक्षा के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर 65 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की मौजूदगी से शहर में जगह-जगह जाम लगने की संभावना है। जाम से निपटने के लिए हालांकि पुलिस-प्रशासनिक तौर पर इंतजाम किये गये हैं फिर भी हाईवे पर आईएसबीटी, भगवान टाकीज, वाटरवर्क्स और रामबाग चौराहा पर बसों के आवागमन के चलते जाम लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

दो पालियों में होगी परीक्षा
शहर में कल होने वाली यूपी टेट परीक्षा में 65,328 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 135 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। पहली पारी में 80 परीक्षा केन्द्रों पर 39351 तथा दूसरी पाली मे 55 परीक्षा केन्द्रों 25 977 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

एमजी रोड और यमुना किनारा रोड पर कम परीक्षा केंद्र
परीक्षा की व्यवस्थाओं के सम्बंध में आयोजित बैठक में व्यस्थाओं की समीक्षा की गयी। परीक्षा केन्द्रों के आसपास समुचित व्यवस्था की गयी है ताकि जाम न लगने पाए। इसी को ध्यान में रखते हुए एमजी रोड और यमुना किनारा रोड के आसपास कम परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। ट्रैफिक पुलिस से प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक कर्मियों को तैनात करने को कहा गया है। खासकर परीक्षा के छूटने के वक्त कड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। परीक्षार्थियों को बड़ी संख्या में मौजूदगी के चलते सिटी बसों के अतिरिक्त फेरे लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Taj Express cancel till 5th March 2025#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा से दिल्ली ताजएक्सप्रेस पांच मार्च तक रद,...

आगरा

Obituaries of Agra on 24th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 24 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : Highschool Hindi & Intermediate Military Science exam today#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा, पहली...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood pressure dangerous#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आपका ब्लड प्रेशर 140-90 से ज्यादा है और...

error: Content is protected !!