Saturday , 22 February 2025
Home टूरिज़्म Tourism: If you want to see snowfall in the December-January, then visit these 5 hill stations
टूरिज़्म

Tourism: If you want to see snowfall in the December-January, then visit these 5 hill stations

आगरालीक्स…दिसंबर—जनवरी की सर्दियों में बर्फबारी देखने का मन है तो इन 5 हिल स्टेशनों पर घूमने जाएं. हनीमून के लिए भी बेस्ट हैं ये हिल स्टेशन…Snowfall का मिलेगा भरपूर मजा

अगर आप भी Snowfall देखने और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी देखने का शौक रखते हैं और घूमने जाना चाहते हैं तो इस समय पांच हिल स्टेशन चले जाएं, यहां आसमान से गिरती हुई बर्फ देखकर आप अपनी खुशी नहीं रोक पाओगे. जब ठंडी बर्फ के फहारे चेहरे पर आकर गिरते हैं तो ऐसा लगता है मानो आप जन्नत में हो. हर किसी की चाहत होी है कि वो एक बार गिरती हुई बर्फबारी का मजा लें. अगर आपको भी स्नोफॉल देखने कामन है तो अभी से घूमने का प्लान बना लें. भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं जहां जमकर बर्फबारी होती है. जानें 5 फिल स्टेशन..

शिमला — बर्फबारी के शौकीन है तो शिमला घूमने के प्लान बना लें. दिसंबर के आखिर और जनवरी की शुरुआत में शिमला में काफी बर्फबारी होती है. शिमला से घंटेभर की दूर तय करके आप कुफरी जा सकते हैं. यहां आपको जनवरी के पहले सप्ताह में ही बर्फबारी देखने को मिल जाएगी. यहां कई तरह की स्नो एक्टिविटी भी होती है.

कुल्लू मनाली — हिमाचल प्रदेश का कुल्लू मनाली बर्फबारी के दिनों में गुलजार रहता है. कुल्लू मनाली में जमकर बर्फबारी होती है. मनाली में सनो एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. कुल्लू मनाली में दिसंबर के आखिर में बर्फबारी शुरू हो जाती है और जनवरी फरवरी और मार्च तक बर्फबारी होती है.

औली — उत्तराखंड में औली बेहद खूबसूरत जगह है. औली अपने स्नो एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे स्कीइंग के लिए काफी फेमसहै. दिसंबर के आखिर से आपको फरवरी, मार्च तक औली में बर्फबारी देखने को मिल जाएगी. औली में बर्फ की चादर में लिपटे हुए पहाड़ आपको अपना दीवाना बना लेंगे.

कश्मीर—श्रीनगर — बर्फबारी के लिए कश्मीर और श्रीनगर भी काफी फेमस है. यहां गुलमर्ग से लेकर पहलगाम तक बर्फबारी देखने को मिल जाएगी. जनवरी—फरवरी का महीना बर्फबारी देखने के लिए बेस्ट है. सर्दियों में श्रीनगर की वादियां बिल्कुल बदल जाती है, जब यहां भारी बर्फबारी होती है.

लाचंग — सिक्किम में लाचुंग भी स्नोफॉल के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. ऊंचे हिमालय पहाड़ जो सर्दियों में बर्फ से पूरी तरह से ढक जाते हैं. यहां आपको कड़कड़ाती ठंड के साथ बर्फबारी भी देखने को मिलेगी. सिक्किम में नाथुला पासमें आपको अप्रैल से लेकर मई तक भी बर्फबारी देखने को मिल जाएगी.

Related Articles

टूरिज़्म

Taj Mahotsav 2025: Know the charges for each type of stall fee…#agranews

आगरालीक्स…ताज महोत्सव 2025 के लिए शिल्पग्राम में अपनी स्टॉल लगाना चाहते हैं...

टूरिज़्म

Agra News: Two forms of treatment of tourists in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पर्यटकों के साथ व्यवहार के दो रूप. एक युवक ने...

टूरिज़्म

Tourism: Bookings from Agra to Goa increased for Christmas and New Year celebrations, know the best places of Goa

आगरालीक्स…क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए आगरा से गोवा की...

टूरिज़्म

Agra News: These 5 beautiful places to visit in winter. You will get to see heavenly views of nature along with peace and tranquility…#agranews

आगरालीक्स…सर्दियों में घूमने के लिए इन 5 खूबसूरत जगहों का कोई जवाब...

error: Content is protected !!