Traffic divert on Yamuna Kinara road For Pipe line work in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में यमुना किनारा रोड 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया है, वाटरवक्र्स से जीवनीमंडी पुलिस चौकी तक रोड बंद किया गया है। इस साढे पांच किलोमीटर लंबे रोड पर पाइप लाइन डाली जानी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाटरवक्र्स से यमुना किनारा रोड पर पाइप लाइन डाली जानी है, यह काम 30 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए पांच सितंबर से वाटरवक्र्स से जीवनीमंडी पुलिस चौकी से यमुना किनारा रोड को बंद कर दिया गया है। जीवनीमंडी से होकर जा सकेंगे रोड के बीचोंबीच तीन मीटर गहरी 1200 एमएम की पाइप लाइन डाली जाएगी।
जीवनीमंडी होकर जा सकेंगे लोग
रोड बंद होने पर कमला नगर और बल्केश्वर से लोग विजय नगर कॉलोनी होते हुए जीवनीमंडी से होते हुए यमुना किनारा रोड पर जा सकेंगे, वाटरवक्र्स चौराहे से यमुना किनारा रोड होकर नही जा सकेंगे।