आगरालीक्स…आगरा—जयपुर हाइवे पर दर्दनाक एक्सीडेंट. ट्रक में जा घुसी रोडवेज बस. पांच की मौत, कई घायल..बस की कंडीशन बता रही हादसे की भयावहता..
आगरा—जयपुर हाइवे पर दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है. अलीगढ़ से जयपुर के लिए जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस आगरा—जयपुर हाइवे पर भरतपुर में एक खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी बस के कंडक्टर साइड का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक एक्सीडेंट में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में 15 से 20 लोग घायल भी हुए हैं.
सभी घायलों को भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को हलेना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना की सूचना पर नेशनल हाइवे की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद भरतपुर कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृतुदल कच्छावा और सीएमएचओ गौरव कुमार आरबीएम अस्पताल पहुंचे हैं.
एक यात्री के अनुसार बस जयपुर जा रही थी. बस ड्राइवर ने ओवरटेक किया था, जब ब्रेक नहीं लगी तो उसने खड़े ट्रक में बस घुसा दी. कुछ लोगों का यह भी कहना था कि ट्रक भी चल रहा था लेकिन बस की स्पीड बहुत अधिक थी. बस ड्रइावर ने ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन सामने से दूसरा ट्रक आया तो ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की जगह साइड में चल रहे ट्रक में बस को घुसा दिया. हादसे में अधिकतर यात्रियों के सिर में चोट लगी हे.